bollywood Movies

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की War को हुआ एक साल, बॉक्स ऑफिस पर…

War Movie Completed One Year Hrithik Roshan Tiger Shroff Bollywood

War Movie: 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ की पहली सालगिरह पर सिड आनंद ने कहा, ‘हमारे पास दो एक्शन सुपरस्टार्स थे, हमें एक मापदंड स्थापित करना था!’

‘वॉर (War)’ एक सदाबहार ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर है, जिसने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में देश के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार्स में से दो-ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक-दूसरे के आमने-सामने थे. भारत में लगभग 320 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म की पहली सालगिरह पर सिड आनंद ने बताया कि आदित्य चोपड़ा और वह ‘वॉर’ के साथ भारत में एक्शन फिल्मों के लिये नया मापदंड स्थापित करना चाहते थे.

सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) ने कहा, ‘जब हमने शुरूआत की और ‘वॉर’ की पटकथा लिखी जा रही थी, मैं उसे अंग्रेजी फिल्म की तरह लिख रहा था. उसमें गीत नहीं थे, उसकी भाषा बिलकुल नई थी. जब मैं भाषा की बात करता हूं, तो मेरा मतलब फिल्म में बोली जा रही भाषा से नहीं है, मैं फिल्म की भाषा की बात कर रहा हूं, यानी जिस तरह फिल्‍म के दृश्य आगे बढ़ते हैं, उन्‍हें प्रस्‍तुत करने का तरीका. हमें यह सोचकर सब कुछ तैयार करना था कि वह 2 साल बाद फिल्‍म रिलीज होने के वक्‍त बिल्‍कुल प्रासंगिक लगे, फिर चाहे हर दृश्‍य का कंटेन्‍ट हो, या स्‍क्रीनप्‍ले का अंदाज, यह सब थोड़ा कठिन था और जिस तरह चीजें आगे बढ़ रही थीं, वह लगातार थ्रिलर जैसी थीं. मुझे यह भी नहीं पता था कि दो साल बाद दर्शक आखिर क्‍या देखना पसंद करेंगे, मुझे मौजूदा ट्रेंड्स के हिसाब से दर्शकों की उभरती पसंद के अनुरूप कंटेन्‍ट लेकर आना था.’

सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) ने आगे कहा, ‘जब फिल्म आई, तो अच्छी बात यह थी कि हमारे प्रयासों के अनुसार वह बहुत ही प्रासंगिक और समकालीन थी. जब फिल्‍म के लिए कास्टिंग हो रही थी, तब ऋतिक और टाइगर मेरे दिमाग में थे- और बाकी काम अपने आप हो गया! यह कास्ट सपने जैसी थी और हमें उम्मीद नहीं थी कि यह दोनों सुपरस्टार्स एक साथ आएंगे. आजकल फिल्म के लिये एक्टर ढूंढना बहुत मुश्किल है और दो सुपरस्टार्स मिलना तो सपने जैसा है. इसलिये उस फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं.’

Similar Posts