Reviews

Sherni Review: कमजोर कहानी की बुनियाद पर मजबूत विद्या बालन

Sherni Review Vidya Balan Movie on Amazon Prime

Sherni Review: अमेजन प्राइम पर विद्या बालन की रिलीज हुई फिल्म 'शेरनी' को लेकर भी ऐसा ही कुछ कहा जा सकता है.

विद्या बालन फिल्में बहुत ही सोच-समझकर चुनती हैं. विद्या बालन की खासियत है कि वह मजबूत और विषयपरक फिल्में चुनती हैं. अमेजन प्राइम पर उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘शेरनी’ को लेकर भी ऐसा ही कुछ कहा जा सकता है. फिल्म का नाम, कहानी और कहानी का बिंदु काफी हटकर थे. फिल्म के ट्रेलर ने इशारा कर दिया था कि विद्या बालन एक बार फिर कुछ धमाकेदार करने जा रही हैं. लेकिन कमजोर कहानी और निर्देशक की पारखी नजर न होने की वजह से फिल्म बहुत ही कमजोर निकलती है. जिस तरह की अपेक्षा कहानी से थी, वह बिल्कुल भी नजर नहीं आई. एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली बड़े सितारे की फिल्म कमजोर ही निकली. 

‘शेरनी’ की कहानी वन फॉरेस्ट ऑफिसर विद्या बालन की है. जिसे एक शेरनी को बचाना है या कहें पकड़ना है. लेकिन उनके सामने कुछ लोग हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर शेरनी को मारना है. इस तरह फिल्म में एक महिला वन अधिकारी का संघर्ष दिखाया गया है. लेकिन जिस तरह की सशक्त भूमिकाएं विद्या बालन निभाती आई हैं, वह फिल्म पूरी तरह से मिसिंग है. ऐसे में एक कमजोर वन अधिकारी की भूमिका और कैरेक्टर के साथ लेखक-निर्देशक का ट्रीटमेंट बहुत ही कमजोर है. इस तरह एक कमजोर कहानी की वजह से मजबूत विद्या उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाती हैं. हालांकि फिल्म में मसला सही उठाया गया है. लेकिन कहानी के मामले में फिल्म मार खा जाती है. फिल्म में सभी एक्टरों ने सही काम किया है. 

रेटिंगः 2.5/5 स्टार

डायरेक्टर: अमित मासुरकर

कलाकारः विद्या बालन, मुकुल चड्ढा और विजय राज

Similar Posts