television

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लॉकडाउन को लेकर टूट गया गोकुलधाम…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Lockdown Restlessness Catches On In Gokuldhaam Society

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देश के अन्य स्थानों की तरह गोकुलधाम सोसाइटी भी लॉकडाउन के आदेश का पालन कर रही है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देश के अन्य स्थानों की तरह गोकुलधाम सोसाइटी भी लॉकडाउन के आदेश का पालन कर रही है. दिन हफ़्तों में और हफ्ते महीनो में बदल गए हैं और गोकुलधामवासी घर में रहकर और वही दिनचर्या निभाते निभाते परेशान हो गए हैं. जेठालाल भी दुकान न जाने के कारण उदास हो गए हैं. वही भिड़े ऑनलाइन क्लासेज और कोचिंग से परेशान हो रहे हैं. सोसाइटी की महिला मंडल भी अपने बच्चों और पति हमेशा आसपास होने के कारण और घर के बढ़ते हुए काम से चिंतित हो चुकी है.

पूरी गोकुलधाम सोसाइटी लॉकडाउन की वजह से परेशान हो गयी है. सभी रहिवासी एक ही दिनचर्या निभाते निभाते थक गए हैं. वही रोजाना सुबह उठना, घर के काम करना, इंटरनेट पे टाइम काटना और टीवी देखना सभी रहिवासी इन चीजों से बोरियत महसूस कर रहे हैं. चंपकलाल अपने बेटे जेठालाल को उदास देख उनसे बात करते हैं. वह उन्हें समझाते हैं कि यह लॉकडाउन जीवन की सुहानी यात्रा में आने वाली एक मामूली टक्कर है और इससे सफर रुकना नहीं चाहिए.

जेठालाल बापूजी की बात सुन लेते हैं पर उनकी परेशानी कम नहीं हो पा रही है. चंपकलाल जानते हैं कि जेठालाल को कैसे और किस तरह समझाया जा सकता है. वर्त्तमान स्थिति सभी के लिए एक चुनौती है पर गोकुलधाम सोसाइटी ने बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल धीरज, सामंजस्य, शान्ति और हास्य के साथ निकला है.

Similar Posts