television

आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा बनीं केबीसी सीजन 12 की पहली करोड़पति

IPS officer Mohita Sharma KBC Season 12 First Crorepati

केबीसी (KBC) में करोड़पति बनने पर मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने कहा, ‘केबीसी में एक करोड़ जीतना सपना सच होने जैसा है. 

KBC Season 12: मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) एक दमदार प्रतिभागी साबित हुईं. कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मोहिता इस समय जम्मू-कश्मीर कैडर में बाड़ी ब्राह्मणा, सांबा में एएसपी (असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) के पद पर कार्यरत हैं. वो जिले के उपविभाग में कानून व्यवस्था संभालती हैं. उनके अधीन दो पुलिस थाने आते हैं, जिनके नाम हैं बाड़ी ब्राह्मणा और पुरमंडल. वो इस बात की दमदार मिसाल पेश कर रही हैं कि कैसे महिलाएं पूरे विश्वास और निश्चय के साथ ऐसे क्षेत्रों में कदम रख रही हैं, जिसमें बहुत कम महिलाएं होती हैं. मोहिता अजीत डोवाल की तरह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने की महत्वाकांक्षा रखती हैं और अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हैं. उनकी सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि लोग परिवार में एक लड़की को कमतर आंकना बंद करें.

असल में उनका केबीसी सीजन 12 में आना ही एक इत्तेफाक है. वास्तव में केबीसी में आने का ख्वाब उनके पति का था और वो साल 2000 से इस शो में आने की कोशिश कर रहे थे. इस बार उन्होंने मोहिता शर्मा को रजिस्टर करने को कहा और सौभाग्य से वो चुनी गईं. अपने शांत और अधीर स्वभाव के साथ मोहिता ने बड़े सोच विचार और बारीकी के साथ शो के मेगा होस्ट अमिताभ बच्चन के हर सवाल का जवाब दिया और उनके समर्थकों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं.

केबीसी (KBC) में करोड़पति बनने पर मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने कहा, ‘केबीसी में एक करोड़ जीतना सपना सच होने जैसा है. सिर्फ पैसों की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह एक चैलेंजिंग गेम है और कंटेस्टेंट्स को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है. जब अमिताभ बच्चन ने घोषणा की कि मैंने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं एक घूंट पानी पी सकती हूं. यह लम्हा हमेशा मेरी यादों में रहेगा। मैंने अभी तक तय नहीं किया है कि मैं इस जीती हुई रकम से क्या करूंगी.’

मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने आगे कहा, ‘मैं केबीसी के सभी उम्मीदवारों से यह कहना चाहूंगी कि हम पूछे गए अधिकांश सवालों के जवाब मन ही मन जानते हैं. लेकिन हम अक्सर चुनाव को लेकर असमंजस में फंस जाते हैं. हालांकि यह बहुत जरूरी है कि आप घबराहट में शुरुआती सवालों में ही सारी लाइफलाइंस इस्तेमाल ना करें. आप एक समझदार अंदाजा भी लगा सकते हैं. इसका मतलब यह भी नहीं कि किसी भी उत्तर को चुन लें, लेकिन एक समझदार विचार के साथ आप विकल्पों को जांचने के लिए एलिमिनेशन की प्रक्रिया का इस्तेमाल करें और सही उत्तर देने के लिए अपने दिमाग में अलग-अलग परिदृश्य बनाएं. अपने दिमाग को शांत रखने के लिए प्रशिक्षित करना भी बेहद जरूरी है, ताकि आप ध्यानपूर्वक सवालों पर गौर कर सकें. इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी यह सुनिश्चित करते हैं कि कंटेस्टेंट्स सहज बने रहें. सेट का पूरा माहौल भी बड़ा उत्साहजनक होता है.’

Similar Posts